सेक्सुअल Orientation/ यौन अभिविन्यास
सेक्सुअलिटी यानी किसी के प्रति सेक्सुअल आकर्षण (Sexual orientation) के कई रूप होते हैं। समान्य तौर पर हम केवल होमो, लेस्बियन या स्ट्रेट सेक्सुअलिटी के बारे में जानते हैं लेकिन मेडिकल साइंस में इंसान के यौन व्यवहार को अलग वर्गों में बांटा गया है। इसे हम आम बोलचाल में सेक्सुअलिटी कहते हैं।
ये एक भावनात्मक, रोमांटिक या सेक्सुअल आकर्षण है जो एक इंसान दूसरे के लिए महसूस करता है। सेक्सुअल ओरिएंटेशन कई तरह के होते हैं। अलग-अलग इंसान अलग-अलग सेक्सुअल ओरिएंटेशन महसूसस कर सकते हैं।
इसके के कई प्रकार होते हैं। कुछ के बारे में आइये जानते हैं –
हेट्रोसेक्सुअल (Heterosexual)
हेट्रोसेक्सुअल वो सेक्सुअल ओरिएंटेशन है जिसमें कोई इंसान अपने विपरीत लिंग के लिए आकर्षण महसूस करता है। मतलब हेट्रोसेक्सुअल पुरुष, महिलाओं के लिए और हेट्रोसेक्सुअल महिलाएं पुरुषों के लिए आकर्षित होती हैं।
ये सेक्सुअल ओरिएंटेशन सामाजिक तौर पर स्वीकार्य है और इसके लिए कभी किसी तरह के सवाल नहीं किए जाते हैं। कह सकते हैं इस सेक्सुअल ओरिएंटेशन को सामान्य माना जाता है। हेट्रोसेक्सुअल को स्ट्रेट भी कहा जाता है।
होमोसेक्सुअल (Homosexual)
होमोसेक्सुअल सेक्सुअल ओरिएंटेशन वाले लोग अपने ही लिंग के लिए आकर्षित होते हैं। पुरुष, पुरुष के लिए और महिलाएं, महिलाओं के लिए आकर्षित होती हैं।
लेकिन होमोसेक्सुअल पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। होमोसेक्सुअल महिलाओं को लेस्बियन कहते हैं तो पुरुषों को गे। कई बार होमोसेक्सुअल का मतलब गे ही समझा जाता है और इसमें दोनों ही लिंग शामिल किए जाते हैं।
बायसेक्सुअल (Bisexual)
बायसेक्सुअल ओरिएंटेशन होने पर लोग पुरुष और महिलाओं, दोनों से ही आकर्षित होते हैं। वो इनके साथ रोमांटिक और शारीरिक रिश्ते के लिए आकर्षित होते हैं।
एसेक्सुअल (Asexual)
एसेक्सुअल ओरिएंटेशन होने पर लोग सेक्स में रूचि ही नहीं रखते हैं। वो दूसरों से लगाव महसूस करते हैं लेकिन शारीरिक तौर पर आकर्षित नहीं होते हैं।
पैनसेक्सुअल (Pansexual)
इस सेक्सुअलिटी वाले बायसेक्सुअल जैसे होते हैं लेकिन उनसे कुछ अलग भी होते हैं। वो हर तरह के लोगो के साथ यौन संबंध बनाना चाहते हैं।
डेमीसेक्सुअल (Demisexual)
ये वो सेक्सुअलिटी है, जिसमें लोग रोमांस वाले रिश्ते में तब ही आते हैं, जब उनमें भावनात्मक तौर पर कनेक्शन हो।
सेपिओसेक्सुअल (Sapiosexual)
इसमें इंसान लिंग, सुंदरता या किसी और बात की बजाए दूसरे इंसान की बुद्धिमता से प्रभावित होता है।
ग्रेसेक्सुअल (Graysexual)
ये ऐसे लोग होते हैं जो सेक्स पसंद करते हैं लेकिन बहुत कम। ये एसेक्सुअल नहीं होते हैं क्योंकि ग्रेसेक्शुअल कभी न कभी सेक्स का आनंद लेते हैं।
एलोसेक्सुअल (Allosexual)
एलोसेक्सुअल वो लोग होते हैं जो अपने पार्टनर से तो आकर्षित होते हैं लेकिन उनका आकर्षण और लोगों से भी होता है। वो फीजिकल नही प्यार और केअर की फिक्र करते।
एरोमांटिक (Aromantic)
ऐसे लोग दोस्ती से आगे का रिश्ता चाहते ही नहीं हैं। उन्हें रोमांटिक रिलेशनशिप में रहना पसंद नहीं होता है।
ऑटोरोमांटिक (Auto romantic)
ऐसे लोग खुद के लिए रोमांटिक आकर्षण महसूस करते हैं। हालांकि वो ऐसा दूसरों के लिए भी महसूस करते हैं लेकिन उसे स्वीकार नही कर पाते।
ऑटोसेक्सुअल (Autosexual)
ऐसे लोग अपने लिए सेक्सुअली आकर्षित होते हैं। वो ऐसा दूसरों के लिए भी महसूस करते हैं।
बीरोमांटिक (Biromantic)
ऐसे लोग रोमांस महसूस करते हैं लेकिन जरूरी नहीं है कि वो दूसरे लिंग के लिए सेक्सुअल भी आकर्षित हों।
मल्टीसेक्शुअल (Multisexual)
सेक्सुअलिटी से जुड़ा ये एक बड़ा टर्म है, जिसमें वो सभी लोग आते हैं जो एक से ज्यादा लिंग के लिए आकर्षण फील करते हैं।
[…] Sexual Orientation के बारे में और जाने […]